मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध शराब का कारोबार
इसरार अहमद
मिश्रौलिया / सिद्धार्थनगर : जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी आए दिन कच्ची शराब के शातिर कारोबारियों की गिरफ्तारी बता रही है कि अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
बुधवार को मिश्रोलिया पुलिस के उप निरीक्षक, सर्वेश यादव मय हमराह उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल रामाशंकर यादव हेड कांस्टेबल धनंजय दुबे, हेड कांस्टेबल शमशेर अहमद खान, कांस्टेबल विपिन कुमार द्वारा दबिश देकर कच्ची शराब बेचने वाले बैलिहवा निवासी सुभाष पुत्र बाबूराम एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त को अवैध अप मिश्रित कच्ची शराब बनाते समय उपकरण के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा
आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक जरीकेन करने 20 लीटर अवैध अब मिश्रित कच्ची शराब 500 ग्राम यूरिया 500 ग्राम नौसादर एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।