जनसम्पर्क कर बसपा प्रत्याशी ज्योति साहू को जिताने की अपील -शमीम अहमद

नगरीय निकाय चुनाव में ब स पा अपना दबाव बढ़ा रही है अपनी बी टीम यानी सक्रिय और सधे हुवे कार्यकर्ता विशेष नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और मायावती के शासन काल में शांति व्यवस्था और प्रशासन के लगाम आदमी की सुनवाई दम पर साधा जा रहा है |

महेंद्र कुमार 

बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता ज्योति साहू को जिताने के लिए दिन रात लगा है इस बार नगर पालिका बाँसी पर बसपा का कब्जा होगा उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने नगर पालिका के प्रताप नगर, पटेल नगर ,आजाद नगर, मे जनसम्पर्क के दौरान कहा डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान मे विधानसभा अध्यक्ष चंद्र बहाल गौतम जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद जिला सचिव विनोद कुमार राव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामनयन आनन्द मोहम्मद कैफ पवन कुमार शर्मा जय गोविन्द साहू सिद्धार्थ गौतम रामनरेश गौतम रामकिसुन सहित अन्य लोग शामिल रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post