Skip to contentदेवेंद्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। जनपद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा कुशल निर्देशन में मंगलवार को फैजदारी वाद संख्या 1313/12 व मु. अ. सं 19/13 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारंटी कमीउल्लाह उर्फ समीउल्लाह (48 वर्ष) उर्फ जोजे पुत्र अब्दुल हमीद साकिन सोहास जनूबी टोला बंजरहा थाना उसका बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय जनपद गोंडा रवाना किया गया ।
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज से मिली जानकारी के मुताबिक अभियक्तु छः महीने से चोरी छिपे रहता था। अभियुक्त के खिलाफ जनपद गोंडा में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हुई थी। जिसके बाद से अभियुक्त जनपद सिद्धार्थनगर आकार रहने लगा था ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर जनपद गोंडा के लिए रवाना किया गया ।
error: Content is protected !!