Skip to content
महेंद्र गौतम
नगर पालिका बांसी में परिवर्तन की लहर चल रही जनता भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम जैसवाल को चेयर मैन बनाने का संकल्प ले चुकी है ।
उक्त विचार भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने मंगल बाजार मे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित नुक्क्ड़ सभा में व्यक्त की । जगदम्बिका पाल ने कहा की यह चुनाव बांसी के विकास की नई तस्वीर लिखेगा भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतेंगी तो मै स्वयं और विधायक जयप्रताप सिंह जी मिलकर बांसी का चतुर्दिक विकास करेंगे ।
जगदम्बिका पाल ने कहा की लगातार यहां समाजवादी पार्टी का चेयरमैन बना पर नगर में अब तक एक अच्छे पार्क की व्यवस्था नही दिखी जो दुर्भाग्यपूर्ण है । जब प्रदेश मे पूज्य योगी आदित्यनाथ की सरकार हो केंद्र मे नरेंद्र मोदी की सरकार हो तो बांसी में उसी की विचारधारा की वाहक भाजपा प्रत्याशी पूनम जैसवाल के नेतृत्व वाली सरकार होनी चाहिए और तब ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की गति को आगे ले जाने मे सक्षम होगी ।
नुक्क्ड़ सभा को सम्बोधित करते हुए बांसी के विधायक जयप्रताप सिंह ने कहा की जनता की अदालत में आज मै स्वयं और सांसद जगदम्बिका पाल आप सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है क्योंकि विकास तभी सम्भव होगा जब एक हि विचाधारा के लोग नेतृत्व करें नगर का बेहतर विकास हो तब जरूरी हो जाता है की परिवर्तन कर एक मौका भाजपा प्रत्याशी पूनम जैसवाल को दें ।
नुक्क्ड़ सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पूनम जैसवाल ने कहा की आपको विश्वास दिलाती हुं की अगर आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ चुनाव में विजयी हुई तो नगर पालिका बांसी विकास में प्रदेश में एक नम्बर पर खड़ा होगा स्वच्छ सुन्दर नगर की परिकल्पना गरीबो की सेवा मेरा मकसद होगा ।
नुक्क्ड़ सभा को पूर्व जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी , जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर् अग्रहरी , जिला मंत्री आनंद मणि त्रिपाठी , नगर संयोजक मंगल् चौरसिया ने भी सम्बोधित किया ।
error: Content is protected !!