Skip to contentमामला दिव्यांगजन सषक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का है
————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त निवासी एवं अभाभावक जिनके बालक 0 से 05 वर्ष उम्र के हैं । जो बोल व सुन नहीं पा रहे हैं । ऐसे बालक बालिकाओं और अभिभावकों के लिए खुशखबरी ही खुशबरी है ।
जिन्हे निःषुल्क काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन सिद्धार्थनगर से सम्पर्क स्थापित कर पंजीयन कराएं । और सीधा लाभ पाएँ ।
उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण कार्यालय सिद्धार्थनगर एजाजुल हक खाँ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गुरुवार को बताया गया।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त योजना के तहत इस सर्जरी पर मु0 600000.00 रू0 (छः लाख रूपये) होने वाला व्यय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
error: Content is protected !!