रविवार को जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी चीफ का आगमन चुनावी जन सभा को करेंगें सम्बोधित

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । गौत बुद्ध की पावन धरती कपिलवस्तु जनपद सिद्धर्थनगर के आरटीओ दफ्तर के बगल मे रविवार को भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद का आगम सुबह समय लगभग 9 बजे होगा ।

इसकी जानकारी समाज सेवी एवं पूर्व विद्यायक् 302 शोहरतगढ़ के चौधरी अमर् सिंह ने एक प्रेस विग्यप्ति के माध्यम से दी।
उनहोंने बताया की पार्टी के समर्थित नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायत के प्रत्याशियों के पक्ष मे कार्य कर्ताओं को एक एक जुट करेंगे । एक जुट होकर भारी मतों से विजई बनाने का मंत्र भी बताएंगे ।

उन्होंने आगे बताया की यह कार्यक्रम पूर्व से आयोजित है ।चौधरी अमर सिंह ने जनपद और मंडल व प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से जन सभा मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर सभा को कामयाब बनाये ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post