माननीय उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग को धत बताकर हेट स्पीच दे रहे भाजपा नेता
आपसी सौहार्द बिगड़ सकती है भजपा के नेता के हेट स्पीच से – नेता आम आदमी व एम आई एम
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । नुक्कड़ सभा में बीजेपी नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा का विवादित बयान हो रहा वायरल । घटना थाना डुमरियागंज के बैदौलागढ़ चौराहे पर बुद्धवार को भाजपा की प्रत्याशी बीना देवी के पक्ष में नुक्कड़ सभा में विवादित भाषण देने के विडिओ का सोशल मीडिया पर ट्रेंड वायरल का है ।
ट्रेंड हो रहे बीडियो मे भाजपा नेता लवकुश ओझा थाना डुमरियागंज के बैदौला गढ़ चौराहे पर नुक्क्ड़ सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल उर्फ़ मिनी हल्लौर , बिथरिया ,बसडीलया सहित बैदौला गावों को आतंक बाद का गढ़ तथा मिनी पाकिस्तान बताया जा रहा है ।
साथ ही साथ भाषण मे उक्त गावं के जाति विशेष के लोग
गुंडे , मवाली, भू माफिया , आतंकी हैं जैसे शब्दों का प्रयोग कर दे रहे है भाषण ।
विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है । जिसे लेकर यहां का आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है । इसे लेकर घमासान मच गया है । चुंकि चुनावी समर चल रहा है । इसका लाभ लेने के लिए ऐसा हेट स्पीच दिया जा रहा है । जो गलत है ।
आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहदुल मुस्लिममिन् (एम आइ मिम ) के जिला अध्यक्ष अजीमुशशान फारूकी व प्रदेश अध्यक्ष (बौद्ध प्रांत ) आम आदमी पार्टी के इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने हेट स्पीच देने वाले उक्त नेता पर प्रतिबंध लगाने एवं अवश्यक् कानूनी करवाई हेतू बुधवार को मुकामी थाना डुमरियागंज के थाना अध्यक्ष को प्रार्थना दे दिया है ।
तहरीर के माध्यम से अपील किया गया है कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है । जो न्याय और जनहित मे गलत है । चुंकि हेट स्पीच देने में हमेशा चर्चाओं में रहते हैं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा । इन पर रासुका लगना चाहिए ।
इमरान लतीफ़ और अजीमुश शान फारूकी ने तहरीर के माध्यम से बताया कि माननीय उच्च न्यायालय व चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी भाजपा के नेता अपने आदतों से बाज नही आते । प्रदेश मे एक नजीर है ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा । जो न्यायालय और चुनाव आयोग को धत बताने मे ।
तहरीर देने वाले दोनो नेताओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे बीडीओ मे थानाध्यक्ष डुमरियागंज का ब्यान भी सबके समक्ष प्रस्तुत है । थानाध्यक्ष खुद ही असमंजस मे बात करते हुए दिख रहे है। इसा लगता है कि थानाध्यक्ष को हेट स्पीच के सम्बन्ध मे पहले से पता हो । उग्र रूप से बात करने का लहजा ही बता रहा है ।