Skip to content
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी सिद्धार्थनगर
“जाति धर्म मंदिर मस्जिद और जुमलो से जनता त्रस्त है, महंगाई चरम पर और बेरोजगारी तो आप देख ही रहें हैं बाकी लॉ एंड ऑर्डर कैसा है इसको उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक पूरी दुनिया देख रही”
उपरोक्त विचार नगर पालिका परिषद बांसी के अध्यक्ष पद की बसपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति साहू के समर्थन में बसपा नगर अध्यक्ष आशीष कुमार ने जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने बांसी कस्बे की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सपा और भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साधा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा जो आज सत्ताशीन हैं वही बांसी के विकास पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं तो उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि अध्यक्ष सपा के और विधायक भाजपा के तो विकास को रोक कौन रहा था?
कुल मिलाकर जनता अब इनके जुमलेबाजी जातिगत राजनीति और विकास के खोखले दावे को समझ चुकी है इसलिए बसपा की प्रत्याशी ज्योति साहू के पक्ष में जनता का विश्वास है कि वह मा. बहन मायावती जी के निर्देशन में सर्व समाज के हितों को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान में रखकर अवश्य बदलाव लाएंगी।
एक तरफ नुक्कड़ सभा के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी महासचिव शमीम अहमद ने भी पलटवार करते हुवे नगर पालिका परिषद में हुवे भरष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है |
error: Content is protected !!