

खुनियां क्षेत्र के महुई गांव में स्थित श्रीधर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को एक सम्मान समारोह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने हाथों से मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
श्रीधर मिश्र उ मा विद्यालय महुई जनपद के अति पिछड़े और अति कछार क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास वर्ष 2016 में प्रारंभ हुवा विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र इस शून्य इलाके में अपने माता पिता की कृपा से शिक्षा की जो अलख जगाई वह अपने आप में काबिले तारीफ है विद्यालय कोरोना काल के दो वर्षों को छोड़ कर जो ऊंचाई और ख्याति प्राप्त की है जिसका लाभ सीधे तौर पर दस किलोमीटर के क्षेत्र में रोशनी बिखेरने का काम कर रहा है।
आज यह विद्यालय अपने शीर्ष पर है विद्यालय ने अपने दस पास होनहार छात्रों की हौसला अफजाई के लिए उनके अच्छे मार्क लाने के लिए प्रबंधक धर्मेंद्र ने अपनी खुशी का इजहार करते हुवे रिपोर्टर को बताया कि उनकी तपस्या अब फली भूत हो रही आज उन्हें अपने बच्चों पर बहुत प्राउड हो रहा है निरंतर उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुवे हर मंजिल पर सफल होने का आशीर्वाद दिया।
क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक हस्ती वर्तमान विधायक व पूर्व विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय ने छात्रों के परिश्रम की सराहना करते हुवे कहा कि बिना शिक्षा के सब शून्य है शिक्षा से व्यक्ति अच्छे बुरे की पहचाना कर पाता है शिक्षा से मान सम्मान प्राप्त कर सकता है और शिक्षा से अपने परिवार व समाज के उत्तर दायित्वों का निर्वहन करते हुवे देश को बुलंदियों पर ले जा सकता है अंत में उन्होंने विद्यालय के होनहार मेधावी छात्रों से परिचय प्राप्त कर उनके बेहतर जीवन की कामना की। माता प्रसाद पाण्डेय ने कॉलेज प्रबंधन की बेहतरीन शिक्षा प्रणाली की भी तारीफ की।
इस अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतीक राय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के द्वारा ही छात्र अपना जीवन सुधार सकता है वह गरीब से अमीर बन सकता है शिक्षा ऐसा धन है जो जितना खर्च करता है वह उतना ही बढ़ता जाता है इस धन की चोरी नहीं हो सकती आज हर क्षेत्र में शिक्षा का बोल बाला है यदि अपने अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं की मेहनत से नहीं पढ़ा तो आपका स्थान सबसे पीछे होगा आप सोचते रह जायेंगे आप कभी नहीं उस स्थान तक पहुंच पाएंगे इसलिए यह आपकी पढ़ने की उम्र है यही सही समय है आपके मेहनत का आज जो छात्र सम्मानित हुवे हैं मैं चाहता हूं यह मेरी कामना है कि पूरे स्कूल के बच्चे समानित हो आपका भविष्य सुभ हो।
विद्यालय के प्रिंसिपल सूर्यनाथ मिश्र ने सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने विद्यालय की गरिमा को और छात्रों के भविष्य उनके मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है हमें खुशी है कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने अस्सी प्रेसेंट नंबर से अधिक प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है आज यह एक यादगार दिन है हम सभी के लिए और हमारे क्षेत्र वासियों के लिए भी एक एकांत क्षेत्र में विद्यालय मां सरस्वती की कृपा से अच्छी शिक्षा के लिए सेवारत है।
श्रीधर मिश्र उ मा विद्यालय के सभी टॉपर बच्चों से रिपोर्टर ने इंटरव्यू में पूछने पर बताया कि विद्यालय का व्यवहार छात्रों के प्रति बहुत उदारपूर्ण है शिक्षा के सभी अध्यापक समय पर आते हैं पढ़ाई के दौरान उनकी समस्याओं सवालों को आसान भाषा में समझाया जाता है उनमें से अधिकतर ने स्कूल की शिक्षा के बाद किसी तरह की ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ी।
- बहुत हुआ जाति धर्म और जुमलेबाजी, जनता की निगाहें अब बसपा की तरफ – आशीष
- आगामी 21 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत की बैठक संपन्न