सिद्धार्थनगर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार शुक्रवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 21-05-2023 को आयोजित होगी । जिसकी भव्यता से सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में अशोक कुमार-नवम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-1, मोहम्मद सफीक अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बांसी सिद्धार्थनगर, प्रमोद कुमार सिंह- द्वितीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-2, कामेश शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-1, बृजेश कुमार-द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऋद्धा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संदीप पारचा सिविल जज (सी0डि0), सिद्धान्त यादव सिविल जज जू0डि0 बांसी सिद्धार्थनगर, उमाम जाहिद अपर सिविल जज जू0डि0 कक्ष संख्या-2 बांसी सिद्धार्थनगर एवं अंकिता चैधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
उक्त की जानकारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर ब्रिजेश कुमार-द्वितीय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है।
उक्त के अतिरिक्त दिनांक 21-05-2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन रिंकू माननीय प्रभारी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में किया गया।
उक्त बैठक में श्री बृजेश कुमार-द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित अधिवक्तागण एवं परिवार न्यायालय के परामर्शदातागण, मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण आदि उपस्थित रहे।