Skip to content
nizam ansari
नीति आयोग के एसपीरेशनल डिस्ट्रिक्ट कोलैबोरेटिव कार्यक्रम के तहत जनपद में बैठक की गई | नीति आयोग और जिला प्रशासन की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यरत सभी स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ संयुक्त संगठन बैठक मुख्य विकास अधिकारी महोदय के अध्यक्षता मे आयोजित हुई |
बैठक का संचालन नीति आयोग के नोडल एवं जिला संख्यकी अधिकारी के द्वारा किया गया , बैठक के दौरान सभी गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने कार्य क्षेत्र और कार्य करने में आ रही बाधाओं एवं साथ ही जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अपने श्रेष्ठ प्रयासों के बारे में बताया। इन सभी संस्थाओं को “संयुक्त संगठन” के तौर पर कार्य करने के लिए मंच प्रदान किया गया है इस कार्यशाला में आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यरत 23 संस्थाएं उपस्थित रही |
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सभी संस्थाओं को संबोंधित करते हुए जिला प्रशासन एंव नीति आयोग के कार्यक्रमों में सहभागी संस्था के रूप में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा करते हुए संस्थाओं द्वारा अब तक किये गए कार्यों की सराहना की और प्रेरित करते हुए कहा की आप सभी संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु जो भी कार्य कर रही है उनसे हमें समय समय पर ज़रूर अवगत कराते रहे और साथ प्रत्येक तीन माह में आवश्यक रूप से इसी प्रकार जिला प्रशासन और पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक में सम्मिलित होते रहे |
इस दौरान स्वाभिमान समिति, गौतम बुद्ध जागृति सेवा समिति, प्लान इंडिया, इस्माइल फाउंडेशन एवं पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीड सत्येन्द्र सिंह, फ़ैज़ान, ब्लाक लीड कृष्णकांत भाष्कर, प्रीती गौतम आदि लोग मौजूद रही ।
error: Content is protected !!