Skip to contentदेश के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी और कार्यप्रणांली की देन है यह घटना क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर ग्यारह हजार वोल्ट के तार ढीले हैं जिन्हें सही टेंशन में रखने की आवश्यकता है
विनोद कठेला
सिद्धार्थनगर। कठेला थाना क्षेत्र के बालानगर में टेंट का सामन वापस लेकर जा रही एक पिकअप गांव के बाहर से ग्यारह हजार वोल्ट बिजली सप्लाई वाले तार के चपेट में आ गया।
जिस कारण अचानक से पिकअप में आग लग गई पिकअप धू धू कर जलने लगा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तारा उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
चालक कूद कर किसी तरह जान बचाया, लेकिन ऊपर बैठा मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी युवक ऋषि घायल हो गया है ।
ऋषि बुरी तरह जल गया जिसका इलाज अभी चल रहा है वहीं ड्राइवर भी हलके रूप से जला है |
error: Content is protected !!