ग्यारह हजार वोल्ट लाइन वायर की चपेट से पिकप में लगी आग ड्राइवर व एक अन्य झुलसे देखें वीडियो

देश के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी और कार्यप्रणांली की देन है यह घटना क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर ग्यारह हजार वोल्ट के तार ढीले हैं जिन्हें सही टेंशन में रखने की आवश्यकता है

विनोद कठेला

सिद्धार्थनगर। कठेला थाना क्षेत्र के बालानगर में टेंट का सामन वापस लेकर जा रही एक पिकअप गांव के बाहर से ग्यारह हजार वोल्ट बिजली सप्लाई वाले तार के चपेट में आ गया।

जिस कारण अचानक से पिकअप में आग लग गई पिकअप धू धू कर जलने लगा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तारा उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

चालक कूद कर किसी तरह जान बचाया, लेकिन ऊपर बैठा मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी युवक ऋषि घायल हो गया है ।

ऋषि बुरी तरह जल गया जिसका इलाज अभी चल रहा है वहीं ड्राइवर भी हलके रूप से जला है |