नगर पंचायत बढ़नी – अब तक सात सौ लोगों का आवास बन चुका है दो सौ आवास चुनाव के बाद और दो सौ आवास की जांच होनी बाकी है – निसार बागी
अभिषेक शुक्ला
नगर पंचायतों में चुनाव का बिगुल बज चुका है लगभग चार दिन शेष बचे हैं प्रचार प्रसार के लिए इसी क्रम में बढ़नी नगर पंचायत में प्रत्याशियों की जोर आजमाइश का दौर चालू है हर प्रत्याशी अपनी जीत का ढिंढोरा पीट रहा है किसी आवाज किसी से कम नहीं ।
नगर पंचायत बढ़नी के निवर्तमान अध्यक्ष निसार बागी अपने वृक्ष चुनाव चिन्ह के साथ ही अपने विकास कार्यों के दम विपक्षियों को बैक डोर का रास्ता दिखाने के लिए कमर कस चुके है उनकी तीन टोलियां सुबह दोपहर शाम लोगों से सघन जनसंपर्क अभियान छेड़े हुवे हैं वह अपने नेता के कार्यकाल में हुवे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच अपनी स्थित को मजबूती से रख रहें है विभिन्न वार्डों में जनता के बीच बिजली पानी सड़क साफ सफाई जैसे बेसिक मुद्दों के गिनाते नहीं थक रहे हैं ।
वहीं एक टोली के अगुवा निसार बागी के कार्यों को बताते हुवे कहा कि हमारे अगुवा निसार बागी ने अपने व्यवहार और कार्यों के बल पर जनता के बीच उनके दिलों में बसते हैं टोली के अगुवा सुलतान ने बताया कि जनता को जरूरी मुद्दे बिजली पानी सड़क और साफ सफाई पर बड़ा काम किया है नगर पंचायत में ऐसी कोई जगह नहीं जहां हमारे नेता ने काम न किया हो हमारे विकास काम जनता के बीच जमीन पर दिख रहे हैं ।
चुनाव प्रचार के दौरान निसार बागी ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार मेरे नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का लगभग सात सौ मकान आवास योजना के तहत बन चुके हैं लोग उसका लाभ उठा रहे हैं ।
दो सौ लोगों का नाम चयनित हो चुका है जिसको चुनाव के ठीक बाद विभाग द्वारा पैसा आवंटित होना है और दो सौ लोगों की जांच होनी बाकी है। मैं जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका बेटा और भाई बनकर आपके बीच में रहा हूं और आगे भविष्य में भी में आपके साथ रहूंगा नगर पंचायत में जो भी समस्या आई उसका समाधान किया ।