नपा प्रत्याशी गोविंद मधव् के पक्ष मे माहौल बना गये – बृजेश पाठक

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । पूर्व की सरकारे तुस्टीकरण की राजनीति करती थीं । डबल इंजन की सरकार मे शशक्ति करण पर जोर दे रही है । अब डबल इंजन की सरकार और पीएम मोदी के मार्ग दर्शन मे यूपी अब उत्तम प्रदेश के रूप मे विकसित हुआ है । सूबे मे व्यापारी से अब कोई रंगदारी नही वसूलता । इसलिए नया यूपी है । नई डबल इंजन की सरकार है ।

आप सभी तीसरी इंजन रुपी सरकार के लिए नगर पालिका के चुनाव मे कमल के प्रत्याशी गोविंद माधव को भारी बहुमत से जिताकर । एक मजबूत सदन बनाये । यही नही इनके साथ साथ भाजपा के समर्थति सभासद प्रत्यासी को भी विजय का सेहर बांध कर एक साथ सदन मजबूत बनाये ।

उक्त बातें सूबे के उप मुखिया व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को जनपद मुख्यालय के सदर तहसील प्रांगण मे पूर्व से आयोजित नगरपालिका चुनावी जनसभा व रैली को सबोधित करते हुए कहा । उनहोंने पूर्व से आयोजित जनसभा रैली मे नियत समय से पहुंच कर उपस्थति जन समुदाय का अभिवादन स्वीकार किया ।

मच पर डुमरियागंज के सासंद जगदम्बिका पाल ने सभी से खड़े होकर पाठक का अभिवादन बंदन करने के लिए कहा । जिस पर सभी पंडाल मे मौजूद हजारों की संख्या मे भाजपा के समर्थित लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया । जोर जोर से योगी मोदी जिंदा बाद । भारत माता की जय के नारे लगाए गये इसी क्रम मे मंच पर भाजपा समर्थित उपस्थित नगर पालिकाओ के प्रत्यासियो से रूबरू हुए ।

फिर लगभग तीन से चार बार मंच से अपील किया कि यह हमारे पार्टी के कार्यकर्ता है और आप के बीच के प्रत्यासी है । आप को कबूल हैं । या। नहींं । यदि हां । तो आप सब नपा के सभी अपने उम्मीदावर को भारी मतों से विजई बनाकर सदन मे बैठाइए ।

ब उन्होंने आगे कहा की वर्तमान समय मे यूपी एवं आम जन मांस का चौ तरफा व समुचे जाति समाज का विकास हो रहा है । विकास की किरण उन सभी जनों तक् पहुंच रही है जो उत्तर प्रदेश का निवसी है । वो चाहे जिस जाति समाज का हो । अगर वो सरकार की चलाई जा रही विकास शील योजनाओ का पात्र है । तो लाभ उसी को मिलेगा दूसरे को नही ।

उनहोने कई बार 2014 – 17 से पहले की सरकारों के क्रिया कलापों के विषय मे दोहराया । और अपने कार्यकर्ताओं को नगर पालिका मे कैसे जीत हासिल करना है बेहतरीन मंत्र दे गये और आगाह कर गये । कहते रहे की उतर प्रदेश के युवाओं के हाथ मे तमंचे हुआ करते थे । वर्तमान और उत्तम प्रदेश के युवाओं के हाथ मे टेबलेट है ।

पूर्व की सरकारे तुस्टीकरण की राजनीति करती थीं । पहले की सरकारों मे व्यक्ति विशेष तक ही विकास सीमित थी । अब आम जन मानस तक विकास पहुंच रही है । जो बाधक बन रहा है । उसे बंधक बनाया जायेगा । पाकिस्तान खेत से अभिनंदन को 56 इंच सीना वाले मोदी मोदी ने सकुशल वापस भारत लाने का गैरव हासिल किया है ।

error: Content is protected !!
05:46