

आप सभी तीसरी इंजन रुपी सरकार के लिए नगर पालिका के चुनाव मे कमल के प्रत्याशी गोविंद माधव को भारी बहुमत से जिताकर । एक मजबूत सदन बनाये । यही नही इनके साथ साथ भाजपा के समर्थति सभासद प्रत्यासी को भी विजय का सेहर बांध कर एक साथ सदन मजबूत बनाये ।
मच पर डुमरियागंज के सासंद जगदम्बिका पाल ने सभी से खड़े होकर पाठक का अभिवादन बंदन करने के लिए कहा । जिस पर सभी पंडाल मे मौजूद हजारों की संख्या मे भाजपा के समर्थित लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया । जोर जोर से योगी मोदी जिंदा बाद । भारत माता की जय के नारे लगाए गये इसी क्रम मे मंच पर भाजपा समर्थित उपस्थित नगर पालिकाओ के प्रत्यासियो से रूबरू हुए ।
ब उन्होंने आगे कहा की वर्तमान समय मे यूपी एवं आम जन मांस का चौ तरफा व समुचे जाति समाज का विकास हो रहा है । विकास की किरण उन सभी जनों तक् पहुंच रही है जो उत्तर प्रदेश का निवसी है । वो चाहे जिस जाति समाज का हो । अगर वो सरकार की चलाई जा रही विकास शील योजनाओ का पात्र है । तो लाभ उसी को मिलेगा दूसरे को नही ।
- नगर पंचायत बढ़नी – अब तक सात सौ लोगों का आवास बन चुका है दो सौ आवास चुनाव के बाद और दो सौ आवास की जांच होनी बाकी है – निसार बागी
- वोट हमारा , राज तुम्हारा अब नहीं चलेगा – चंद्र शेखर आजाद