– प्रत्याशियों के पक्ष मे भीम आर्मी पार्टी के कार्य कर्ताओं को एक जुट कर गये आजाद
– वो समय फिर आने वाला है जब जानवरों के पोखरों मे पानी पीने का हक नहीं था – चौधरी अमर सिंह
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । वोट हमारा । राज तुम्हार अब नहीं चलेगा । देश और प्रदेश के रहनुमाओं ने प्राईबेट सेक्टर के हाथों मे देश बेचने के फिराक मे है। सविधान की तौहीन करने वाले लोगों को रोकने की एक ही शक्ति है वो है लोकतंत्र मे मत का अधिकार । बाबा
भीम राव अम्बेडकर साहब ने सविधान मे लिख दिया है कि राजा के घर से और रानी के पेट से अब कभी भी राज पैदा नहीं होगा और न ही होता है । लोकतंत्र मे अब राजा आप और हमारे मतों से बनते और पैदा होते हैं ।
उक्त बाते रविवार को गौतम बुद्ध की पावन धरती जनपद सिद्धर्थनगर के कपिलवस्तु आरटीओ दफ्तर के बगल मैदान मे नगर पालिका परिषद के विशाल चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा । वो अपने नियत समय पर जन सभा स्थल पर सुबह समय लगभग 10 बजे आगमन हो गया था ।
आगे उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि अब राजा और रानी आप के मतों और वोटों से पैदा होगा । वोट हमारा । राज तुम्हाऱा अब नहीं चलेगा । सामजिक और आर्थिक गैर बराबरी को ठीक करना है । तो केतली चुनाव चिन्ह पर भीम के प्रताशी फौजिया आजाद को भारी मतों से भीम आर्मी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाये ।
सविधान बनने और देश आजाद होने से पहले दबे , कुचले , शोषित समाज के लोगों का जीवन पशुओं के सामान था । जिसे बाबा भीमराव अम्बेडकर ने समाप्त करके इंसान का दर्जा दिलाया ।
इसी क्रम मे विधान सभा शोहरतगढ़ 302 के पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो समय फिर आने वाला है जब जानवरों के पोखरों मे पानी पीने का हक ख़त्म कर दिया जायेगा। आप को पशुओं के जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ेगा । सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी को समाप्त करना है तो
भीम आर्मी के नेता को उनके केतली निशान पर अपना वोट फिक्श् कर दीजिये । तभी आप का और हमारा विकास होगा ।
उनहोंने पार्टी के समर्थित नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायत के प्रत्याशियों घर पक्ष मे भीम आर्मी पार्टी के कार्य कर्ताओं को एक जुट कर गये ।