Skip to contentनिजाम अंसारी
शोहरतगढ़।शोहरतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लेदवा माफी में संपन्न हुए ग्राम प्रधान चुनाव की मतगणना फिर से होगी। इसके लिए एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सुनवाई करते हुए 22 मई की तारीख तय की है।
बताते चलें कि यहां पर दो वोट के अंतर से हार-जीत हुई थी। परिणाम घोषित होने के बाद दूसरे पक्ष ने तहसील न्यायालय में दोबारा मतगणना कराए जाने के लिए याचिका दाखिल किया था।
लेदवा माफी में 26 अप्रैल 202। को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था और 2 मई 202। को मतगणना हुई थी।
मतगणना में प्रधान पद की प्रत्याशी फूलमती पत्नी सुखदीन 356 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही थी जबकि शौकी लाल 358 मत पाकर विजयी हुए थे। जीत- हार के बीच सिर्फ दो वोट का अंतर रहा। उस दौरान फूलमती ने कई बार रिकाउंटिंग के लिए कहा लेकिन शौकी लाल को विजेता घोषित कर दिया गया था।
तब से दूसरा पक्ष कपूर चन्द न्याय की बाट जोह रहा था जिसका फैसला आने वाले दस दिन में हो जायेगा।
error: Content is protected !!