ब्रेकिंग /न्यूज सिद्धार्थनगर ग्राम पंचायत साड़ी के आश्रम रोड महनगा की सड़क पार करते दिखा तेंदुआ ,लोगों मे दहशत
जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर ग्राम पंचायत साड़ी के आश्रम रोड महनगा की सड़क पार करते दिखा तेंदुआ ,लोगों मे दहशत
—————————-
– सड़क पार करते दिखा तेंदुआ का विडिओ हुआ वाइरल
—————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर के व्यस्ततम इलाका व ग्राम पंचायत साड़ी के आश्रम रोड महनगा की सड़क पार करते शुक्रवार की शाम समय लगभग 7:30 बजे
दिखा तेंदुआ । लोगों मे दहशत । ग्रामीणों ने जान हथेली पर रख कर बनाया बीडीओ ।
प्रशासन को इसका कोई खबर नही । अवाम के अनुसार प्रशासन तो मतगणना मे लगी हुई है । उधर प्रताशियों का चैन हार और जीत मे छिना हुआ है ।तो वही पर ग्रामीणों मे तेंदुए के अचानक निकलने से दहशत दिखे ।