मतगणना कैम्पस मे मोबाइल और शस्त्र पूर्णतया बर्जित होगा , फोटोयुक्त पास ही स्वीकार – एसडीएम व तहसीलदार सदर

 सिद्धार्थनगर , बर्डपुर और उसका बाजार नगर निकाय का मतगगणना शनिवार को जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई के प्रांगण मे होना सुनिश्चिचत हुआ है
——————————-
जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मतगणना कैम्पस मे मोबाइल और शास्त्र पूर्णतया बर्जित रहेगी । फोटोयुक्त पास ही स्वीकार किया जायेगा । सभी सभासदों य सदस्यों के मतगणना काउंटर पर एक सदस्य य व्यक्ति प्रत्याशी के लिए एक ही अभिकर्ता या व्यक्ति खड़े होंगे या रहेंगे । इसी प्रकार से प्रत्येक चेयरमैन या अध्यक्ष पद के प्रत्येक प्रत्याशी के मतगणना हेतू प्रत्येक काउंटर पर एक ही व्यक्ति या अभिकर्ता खड़े होंगे या रहेंगे । ऐसा न करने वालों को चिन्नहित करके उनको तत्काल मतगणना स्थल से बाहर कर दिया जायेगा ।

मतगणना की शुरआत प्रातः 8 बजे शुरु हो जायेगा ।मतगणाना संपूर्ण समापन तक चलेगा । नगर पालिका परिषद के लिए 12 काउंटर , नगर पंचायत उसका बाजार के लिए 5 काउंटर और नगर पंचायत कपिलवस्तु के लिए 5 काउंटर बनाया गया है । मीडिया सेल का विशेष इंतजाम किया गया है ।

उक्त बातें शनिवार को जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई मे मतगणना स्थल की जोर शोर से विधिवत् तैयारी का अंतिम रूप मे लगे सदर तहसील के उप जिलाधिकारी डाक्टर ललित कुमार मिश्र व सदर तहसील के तहसीलदार ऋषिराम रामन ने संयुक्त रूप से बताया । उन्होंने बताया कि तैयारी पूर्ण है ।

लोगों से अपील है कि समय से पहुंच कर मतगणना मे भरपुर सहयोग प्रदान करें । मतगणना की शुरआत प्रातः 8 बजे शुरु हो जायेगा । मतगणाना संपूर्ण समापन् तक चलेगा । सभी उम्मीदावर व अभिकर्ता समय से पहुंचे ।

आगे उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के लिए 12 काउंटर , नगर पंचायत उसका बाजार के लिए 5 काउंटर और नगर पंचायत कपिलवस्तु के लिए 5 काउंटर बनाया गया है । मीडिया सेल का विशेष इंतजाम किया गया है ।
—————-
मत पेटीका हिफाजत
को लेकर सचेत दिखे
और जमे रहे प्रत्याशियों के अभिकर्ता । पेड़ के नीचे स्ट्रांग रूम पर पेनी नजर रखे रहे समर्थित अभिकर्ता ।

error: Content is protected !!
13:48