शोहरतगढ़ गरीब मजदूर व्यापारी नौजवान की सरकार – विधायक विनय वर्मा ने दी बधाई

nizam ansari 

नगर पंचायत शोहरतगढ़ से निर्दल प्रत्याशी उमा अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 241वोटों से हराकर नगर पंचायत की कुर्सी पर कब्ज़ा ज़माने के बाद पूरे नगर में हर्ष है |

गरीब मजदूर नौजवान इस बदलाव को लेकर काफी हद तक संतुष्ट दिख रहा है लोगों में एक नयी उम्मीद और आशा है आने वाला समय विकास कार्य का जखीरा होगा | रवि अग्रवाल ने जीत के बाद अपने बड़ों का शिरवाड लिया और देर रात काडर माता मन्दिर में दोनों परानी ने माथा टेका |

इस दौरान रिपोर्टर से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरे लिए नगर की जनता एक समान है जिस किसी ने भी चाहे एक वोट दिया या दिलवाया मैं सबका आभारी हूँ आजीवन कर्जदार रहूँगा आने वाले समय में वह सब शोहरतगढ़ के विकास की गाथा लिखने के लिए तैयार रहें |

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा नगरीय निकाय चुनाव में उमा रवि अग्रवाल के जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी खास तौर पर शोहरतगढ़ की जनता को बधाई देते हुवे कहा कि स्थानीय सरकार गरीब मजदूर नौजवान और व्यापारियों की सरकार है |

रवि अग्रवाल का साथ देने के लिए नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि नगर में समग्र विकास होना निश्चित है आप सभी के सहयोग से विकास के नए आयाम सृजित होंगे पुनः एक बार शोहरतगढ़ की जनता को आभार एवम बधाई ।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर दस गाँधी नगर से सभासद बाबूजी ने अपनी जीत के साथ ही इतिहास रच दिया 1990 से अब तक हुवे सभासदी के चुनाव में न ही कोई इतना मत पाया था और न ही इतने भारी अन्तर से जीत ही दर्ज  की थी अशरफ अंसारी ने कुल 551 वोट मिले उन्होंने ३८५वोटों के भारी अन्तर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया |

ठीक इसी प्रकार वार्ड नम्बर 6 से मीरा देवी भाभी ऑफ़ राजेश आर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 125 वोटों से जीत दर्ज कर अपने दूसरे कार्यकाल की सुरुवात की |