Skip to content
केंद्र व्यवस्थापकों के साथ प्रभारी डीएम जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने किया बैठक , बालिकाओं हेतू 5 बालिका परीक्षा केन्द्र बने
—————————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । अगामी 17 मई से शुरु होने वाली उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की
सेकेण्डरी , सीनियर सेकेण्डरी , कामिल और फाजिल की परीक्षा 24 मई तक चलेगा ।
जिसके लिए सभी त्यारियां पूरी कर ली गई है । जनपद सिद्धार्थनगर में होने वाली परीक्षाओ के लिए कुल 15 केंद्र बनाया गया हैं । जहां पर 6434 छात्र- छात्राओं के सम्मिलित का होना है । विशेष तौर पर 5 बालिका परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।
उक्त बातें सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिला अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा ।
उन्होंने आगे बताया कि अगामी 17 मई 2023 से 24 मई तक चलने वाली उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेण्डरी , सीनियर सेकेण्डरी , कामिल और फाजिल की परीक्षा सकुशल, नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न होना है ।
किसी भी हाल में लापरवाही क्षम्य् नही होगा । निर्देश का मुख्य बिन्दु परीक्षार्थियों के उपयोग हेतु फर्नीचर सही हो । टूटे न हो । यदि फर्नीचर टूटे हों तो तत्काल मरम्मत कराने के बाद ही उपयोग में लाया जाय ।
प्रश्न-पत्र की सुरक्षा , गोपनीयता हेतु डबल लाॅक , स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की जाय । जिसमें केवल प्रश्न-पत्र ही रखा जाय । अन्य किसी कार्य हेतु उस कक्ष का प्रयोग न किया जाय । प्रत्येक दिन उक्त कक्ष को केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापक के हस्ताक्षर से दरवाजे पर कागज का सील बनाकर कक्ष लाॅक किया जाय।
सीटिंग प्लान ऐसा बनाया जाय कि प्रत्येक परीक्षार्थी के सीट पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश उपलब्घ हो । किसी भी परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका में लिखने पर अंधेरे का सामना न करना पड़े। शौचालय की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुये नियमित सफाई कराई जाय।
प्रत्येक केन्द्र पर विद्युत, इण्टरनेट, सी0सी0टी0वी0 , आडियो एवं वीडिय सुचारू रूप से कार्यरत हो ।
उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाय परीक्षार्थी को पानी पीने हेतु दूर न जाना पड़े। इसके दृष्टिगत प्रत्येक कक्ष के सामने पेयजल की व्यवस्था की जाय इसी क्रम में बैठक को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सिद्धार्थनगर तन्मय द्वारा उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों से अवगत कराया ।
उन्होंने सभी बिन्दुओं का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश केन्द्र व्यवस्थापकों को दिये गये ।
error: Content is protected !!