अधिकारियों को मुँह चिढ़ाती आवास योजना का सच रहने को घर नहीं सोने को बिस्तर नहीं ऐसी है परसोहिया निवासी ताज मोहम्मद की कहानी

निजाम अंसारी

जनपद सिद्धार्थ नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के चालू हुवे लगभग पांच साल से उपर हो गए हैं अब तक लाखों की संख्या में शहरी व ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाखों मकान बन चुके पर पात्र अपात्र का चक्कर प्रधान से उत्तम व्यवहार की कमी से ग्रामीण आवास योजना का लाभ बहुतों को नहीं मिल पाया |

ताजा मामले में विकास खंड शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम परसोहियां में ऐसे ही एक पात्र व्यक्ति ताज मोहम्मद को आवास योजना से महरूम रहना पड़ा उसे अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

बाणगंगा बैराज पर चाय के दौरान ताज मोहम्मद ने अपनी पीड़ा रिपोर्टर को बताते हुवे कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन मध्यम से जमा करवाया गया लेकिन मेरा आवास पास नहीं हवा मेरा घर छप्पर का है मैं गरीब आदमी हूं किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर पाता हूं बरसात के दिनों में तिरपाल लगाकर सोना पड़ता है।

ताज मोहम्मद की गरीबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी दो माह पहले तक उसके घर में पानी पीने के लिए नल नहीं था कुछ लोगों के द्वारा उनके नल का खर्च उठाया गया नल लगने से ताज मोहम्मद का परिवार अब पानी के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता है।

ताज मोहमद को पिछले कई वर्षों से आवास क्यों नहीं मिला इसका किसी के पास जवाब नहीं है एक वर्ष पहले प्रधानी चुनाव में पुराने प्रधान बदल गए है नए प्रधान भी चुने जा चुके हैं बड़े अफसोस की बात है आवास योजना जैसे देश व्यापी कार्यक्रम और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की प्राथमिकता होने के बाद भी ऐसा गरीब और पात्र व्यक्ति कैसे इस योजना से वंचित रह सकता है यह अधिकारियों के कार्यशैली पर सवालिया निशान है।

बहरहाल इस मामले में जब ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार भारतीय से बात की तो उन्होंने बताया कि वह इस क्षेत्र के लिए नए हैं जब से उन्हें इस ग्राम सभा का चार्ज मिला है तब से आवास योजना के नए प्रस्ताव शासन से नहीं मांगे गए हैं । पुराने भरे गए आवास ही पास होकर आ रहे हैं।

नए आवेदन जैसे ही सरकार विभाग द्वारा मांगे जाएंगे प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले इसी पात्र व्यक्ति को चयनित करने का काम होगा। बहरहाल ताज मोहम्मद जैसे गरीब परिवार बेहाल और गर्मी बरसात ठंड के मौसम की मार कब तक खाते रहेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा।