Skip to content
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी नौडिहवा में मंगलवार देर शाम एक किशोरी ने कमरे के छत के कुंडी से दुपट्टे के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी नौडिहवा गांव निवासी रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर शाम को मेरी भतीजी खुशबू कमरे के छत के कुंडी से दुपट्टे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।
घटना के समय मेरी भाभी सहित अन्य परिजन दूसरे मंजिले पर थे। उन्होंने बताया खुशबू के पिता गुरुप्रसाद पंजाब के लोधियाना में रहते हैं।
मंगलवार शाम को खुशबू अपने माँ सुमन के साथ दूसरे मंजिला पर थी। जब उसकी माँ ने कुछ काम करने लगी तो वह नीचे चली आई। कुछ देर बाद जब उसकी माँ और मेरे परिवार नीचे उतर कर आये तो खुशबू दिखी नही।
उसकी माँ ने उसे आवाज देकर कमरे में प्रवेश किया तो उसकी लाश फंदे से लटक रही थी। उसकी माँ रोने विलखने लगी। रोने की आवाज सुनकर पूरा परिवार पहुँच गया।
आननफानन उसे उतारकर बेड लेटाया गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस दी। इस संबंध चिल्हिया एसओ शिवधारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक किशोरी के चाचा ने आत्महत्या करने की तहरीर दी हैं।
error: Content is protected !!