करौंदा नानकार के पास बाणगंगा नहर में मिली लाश, मंगलवार शाम को घर से निकला था युवक

Nizam Ansari

शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के करौंदा नानकार चौराहे व पकड़ी गांव के बीच बानगंगा कैनाल नहर में एक (38) वर्षीय ब्यक्ति की लाश देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

उसके बाद वहा काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लोगो ने मृतक की पहचान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी घनश्याम गुप्ता(38) पुत्र चुल्हई के रूप की। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुचकर शव को लेकर घर चले गए।

चिल्हिया पुलिस महला गांव पहुचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला निवासी घनश्याम गुप्ता ठेला लेकर गांव-गांव भंगार खरीदने का काम करता था।

बुधवार दोपहर बाद चिल्हिया थाना क्षेत्र के करौदा नानकार चौराहे व पकड़ी गांव के बीच बानगंगा कैनाल नगर में इसकी लास को कुछ बच्चो ने देखकर आनेजाने वाले लोगो को बताया, मामले की जानकारी और लोगो को मिलते ही वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले परिजन वहाँ पहुचकर मृतक घनश्याम के शव को घर लेकर चले गए।

शव को देखकर पत्नी व बच्चे दहाड़ मार कर रोने विलखने लगे।और पत्नी और उसके बच्चे बेहोश हो गए। बताया जा रहा कि मृतक घनश्याम गुप्ता मंगलवार को घर से निकला था।

और नशे का आदी भी था। इस संबंध चिल्हिया एसओ शिवधारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

error: Content is protected !!
23:55