सिद्धार्थनगर – जनपद के समस्त विकास खण्डो के ब्लाक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराये। इसके साथ ही साथ उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार टेण्डर अवश्य कराये तथा शासनादेश में दिये गये निर्देशो का पालन करे। राज्य वित्त/केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त ब्लाक प्रमुख, डी.सी. मनरेगा तथा खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित थे।