सी डी ओ सिद्धार्थ नगर ने जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

जाकिर खान 

मंगलवार को  जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा जिला पंचायत, सिद्धार्थनगर द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय सन्तोष सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत सहित अवर अभियन्ता एवं ठेकेदार उपस्थित रहे। 1-ग्राम पंचायत देउरा में पी0डब्लू0डी रोड से जू0हा0स्कूल तक 105 मी0 सी0सी0 रोड निर्माण कार्य निरीक्षण के समय कार्य पूर्ण पाया गया।

कार्यस्थल पर सी0आई0बी0 लगाने के निर्देश दिया गया। निर्मित सी0सी0 कही-कही कै्रक हो गयी, सी0सी0 रोड के दोनो तरफ मिट्टी पटाई कार्य कराये जाने के निर्देश दिया गया।

2-ग्राम सभा करौदा मसिना में पोखरे का वर्षाजल संचयन पोखरे का सुन्दरीकरण अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।अमृत सरोवर का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिया गया।

3-धेन्सा कोड़रा मार्ग पर बनकटवा चौराहे से पसियाभारी सम्पर्क मार्ग पर 421मी0 लेपन कार्य पूर्ण पाया गया। मार्ग पर कही-कही जल जमाव था, जल निकासी का समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिया गया। कार्य पर सी0आई0बी लगाने का निर्देश दिया गया l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post