Skip to content
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा पर स्थित 66वाहिनी एसएसबी के जवान व नेपाल पुलिस एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को बॉर्डर पर पैदल मार्च किया। भारत नेपाल सीमा पर तैनात 66वाहिनी एसएसबी हेडक्वार्टर हरिवंशपुर के जवानों व नेपाल एपीएफ के साथ सीमा स्तंभ 540 से 543/33 के बीच संयुक्त टीमों द्वारा गश्त किया गया।
संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु कि खोज में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संबंध में 66वाहिनी के उपकमाडेंट पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, यदि किसी गांव में कोई अपरिचित व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल प्रशासन को सूचना दे। बार्डर क्षेत्र के ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किसी को कोई दिक्कत न हो हम सभी अपके सुरक्षा में लगे हैं।
गश्त के दौरान एसएसबी 66वाहिनी से डिप्टी कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी, असिस्टेंट कमांडेंट राम बहादुर गुरुंग, सहायक कमांडेंट कार्तिककेन आर, व निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद, नेपाल एपीएफ के जवानों में सरना बंधु खाड़गा, प्रमोद थापा, हरि महेता, ककरहवा चौकी से हेड कांस्टेबल रामाज्ञा यादव, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!