शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिया गया योग प्रशिक्षण

गुरु जी की कलम से 

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बर्डपुर के प्रांगण में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का 06 से 08 जून 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक साधू शरण तथा योग प्रशिक्षिका संगीता देवी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।


प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक एवं प्रशिक्षक साधू शरण ने प्रार्थना, ध्यानासन, दंडासन, शीतल प्राणायाम, वज्रासन, अर्ध चक्रासन, के बारे में जानकारी देकर योगाभ्यास कराया। वहीं दूसरी योग प्रशिक्षिका संगीता देवी ने शोल्डर रोटेशन, शोल्डर स्ट्रेचिंग, त्रिकोणासन, ताड़ासन, अनुलोम, विलोम, कपालभांति आदि का अभ्यास कराकर सभी को नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को “हर घर आंगन योग” के तहत अपने अपने विद्यालय एवं कार्यालय में सभी को सामूहिक योग कराने का सुझाव दिया।


प्रशिक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र, ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष सिंह बलवंत चौधरी, अब्दुल अजीज, सेराज अहमद, राजेश सिंह, आशीष चौधरी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, विजय चौधरी, मूलचंद, रमेश कुमार, पीतांबर, पारसनाथ, दिनेश चौधरी, राम प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post