📅 Published on: June 20, 2023
इसरार अहमद
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मधवापुर कला निवासी मोहम्मद शकूर पुत्र मोहम्मद ईशा 32 वर्षीय जो पिछले कई वर्षों से हैदराबाद में कार्य कर रहा था,17 जून शाम अपने एक मित्र का बाइक लेकर कार्य क्षेत्र से वापस रूम पर आ रहा था, कि सामने से तेज़ रफ़्तार से आ रही गाड़ी रौंद दिया, जिससे मौक़े पर मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मो. शकूर हैदराबाद के एक फिल्म सिटी में कई वर्षों से नौकरी कर रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद मधवापुर कला गांव में पसरा मातम का माहौल, हर कोई मृतक के घर परिवार में पहुंचकर हादसे के बारे में जानकर आश्चर्य रहा।
मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर का था, जिसके कमाई से परिवार का खर्च चल रहा था, बड़ा भाई विकलांग है, जो पूरी तरह से असमर्थ है।
मृतक की पत्नी रुबीना खातून के साथ दो बच्चे हैं बड़े बेटे का नाम फैजान 06 वर्षीय छोटे बेटे का नाम मोहम्मद साकिब 03 वर्ष है।
मंगलवार देर शाम मृतक की लाश को लेकर आई एंबुलेंस ज्यों ही गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंची, थोड़ी देर में भारी संख्या में ग्रामीण व आस पास के लोग पहुंचकर नम आंखों से देख कर आहें भरते नज़र आए।
दो मासूम के सर से उठा गया साया वहीं पत्नी रुबीना खातून का कम उम्र में उजड़ गया सुहाग। इस दुखद घटना से देखने वालों की नम हुई आंखें।