Skip to content 22 जून दिन बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर में स्वागत समारोह एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन
——
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । चौधरी अमर सिंह को आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर जनपद वासियों मे खुशी । 22 जून दिन बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर में स्वागत समारोह एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन् किया गया है ।
उक्त की जानकारी बुद्धवार को राजेंद्र भारतीजिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । राजेंद्र भारती ने जनपद के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण कार्यकर्तागण अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच करकार्यक्रम मे सहयोग का आकांक्षी है ।
भारती ने बताया कि स्वागत और प्रेस कांफ्रेंस कार्यक्रम सुबह 10 बजे नौगढ़ मे आयोजित् है । सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनो नेता के सम्मान को बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।
error: Content is protected !!