सिद्धार्थ नगर – जिलाधिकारी ने की आवास योजना की समीक्षा बैठक गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ ही समय पर धन उपलब्ध करवाने के निर्देश

शहरी आवास योजना के हजारों लाभार्थी तीसरी किश्त का वर्षों से कर रहे इन्तेजार 

अभिषेक शुक्ला 

सिद्धार्थनगर – जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने अपर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा प्रदीप कुमार यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को किश्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया।

सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसका विशेष ध्यान दें। आवास पूर्ण होने पर पेन्टिंग कराये तथा आवास का निर्माण निर्धारित नक्शे के अनुसार कराने का निर्देश दिया।

डूडा विभाग के जे0ई0 को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र लाभार्थियों को ही आवास स्वीकृत किया जाये यदि अपात्र लोगों को आवास मिलने की शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों को डिजिटल क्यू आर कोड जारी करने हेतु बैकर्स को निर्देश दिया गया।

नगर पालिका बांसी, सिद्धार्थनगर, नगर पंचायत बढ़नी, उसका बाजार तथा डुमरियागंज में सोसियों इकोनामिक प्रोफाइलिंग का कार्य 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त अधि0अधि0 नगर पालिका/नगर पंचायत, बैकर्स व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post