Skip to content
विनय त्रिपाठी
सिद्धार्थनगर – विद्युत लाइन हानि एवं राजस्व वसूली में वृद्धि के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत व्यवस्था निर्वाध रूप से संचालित करे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय से व सही विद्युत बिल उपलब्ध कराये। बिल बनाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाये।
विद्युत देय की वसूली के लिए हेतु रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया। कटिया कनेक्शन को रोकने के लिए छापेमारी करे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एस0डी0ओ0, जे0ई. व अन्य कर्मचारी गण अधिकारियों का फोन रिसीव करे। बड़े बकायेदारो के कनेक्शन काटने के पश्चात क्या कार्यवाही की गयी तथा नये कनेक्शन कितने दिये गये सभी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने रिवैम्प योजना के अन्तर्गत सर्वे कराकर जर्जर पोल व तार को बदलने तथा समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत संजय कुमार पासवान, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर आर.के.कुशवाहा, बांसी एस0के0सिंह, डुमरियागंज राममूरत, एस0डीओ0 शोहरतगढ़ आशुतोष अग्रहरी सहित अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
error: Content is protected !!