सिद्धार्थनगर – जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए तस्करों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश

prem chand gaud

सिद्धार्थनगर – जनपद में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के संबध में जिलाधिकारी  संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में 19 थोक उर्वरक विक्रेता है। 1304 फुटकर उर्वरक विक्रेता है। जनपद में 127 सहकारी समिति है। जनपद में 35 आई.एफ.एफ.डी.सी. तथा 24 एग्रीजकंशन है। 1284 पॉश मशीन विक्रेताओ के पास क्रियाशील है तथा शेष बदलने की कार्यवाही चल रही है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय से डिस्पैच आई.डी. थोक विक्रेता को उपलब्ध कराये जिससे कि थोक विक्रेता द्वारा फुटकर विक्रेताओ को उपलब्ध कराया जा सके।

समस्त ब्लाको में समान रूप से उर्वरक का आवंटन करे। जोत बही के अनुसार उर्वरक का वितरण कराने का निर्देश दिया। बार्डर से 5-10 किमी की परिधि में खाद की तस्करी को रोकने के लिए एस.एस.बी. एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बार्डर पर तस्करी करने वाले लोगो के पकड़े जाने पर उसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराये।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, उर्वरक विक्रता, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post