📅 Published on: June 22, 2023
Media Man badhni
बढ़नी सिद्धार्थ नगर । 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बढ़नी के दयानन्द एवं आर्यकन्या विद्यालय , जीएवी इंटर कॉलेज , एसएसबी तथा ब्लॉक परिसर आदि जगहों पर योग शिविर का आयोजन कर लोगो ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ योग नियमित योग करने का संकल्प लिया। बुधवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य योगी दधीचि ने उपस्थित जनों को भस्त्रिका , अनुलोम विलोम , कपालभांति आदि सूक्ष्म प्राणायाम की जानकारी देते हुए बताया कि नियमित ब्रह्म बेला में योग करने से असाध्य रोगों से निजात मिलती है। कहा कि प्रतिदिन नियमित योग करने से तन और मन एकदम स्वस्थ रहता है तथा चित्त शांत रहता है। इस मौके पर उपस्थित पूर्व जिप अध्यक्ष व भाजपा नेत्री श्रीमती साधना चौधरी ने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है जिसे प्रतिदिन करने से हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। योग दिवस पर खण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि इस भाग दौड़ की दुनिया में स्वयं के लिए कम से कम एक घंटा अवश्य निकालकर योग करें जिससे आप स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान उक्त योग शिविर में भारी संख्या में मौजूद महिलाएं और पुरुषों ने हर्षोल्लास के साथ योग दिवस पर नियमित योग करते रहने का संकल्प लिया।