बाइक और टेंपो की टक्कर में महिला का हाथ टूटा एक व्यक्ति का पैर तीन घायल

Prem Chand gaud 

नेशनल हाईवे 730 पर बाणगंगा नदी के समीप अंतियेष्ठि स्थल के पास बुधवार शाम लगभग सात बजे एक टेंपो और बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए और अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है।

मौके पर पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस ने घायलों को सी एच सी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस भीषण एक्सीडेंट में मोटर साइकिल और टेंपो दोनो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो बढ़नी की तरफ जा रही थी और बाइक सवार शोहरतगढ़ की तरफ आ रहा था। बाणगंगा पुल क्रास करते ही दोनो एक दूसरे के सामने आ गए और टक्कर हो गई टक्कर के कारण टेंपो सड़क के नीचे पलट गई और बाइक सड़क के बाएं किनारे पर पलट गई।

बहरहाल घायलों का सी एच सी शोहरतगढ़ पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डॉक्टर सौरभ दिवेदी ने उनका प्राथमिक उपचार किया सौरभ के अनुसार टेंपो में सवार श्याम पुत्र गया उम्र 38 वर्ष ग्राम भिलौरी बनगई को चोट लगने के साथ ही दाहिना पैर घुटने के नीचे फ्रेक्चर हो गया है।

वहीं गोल्हौरा निवासी खजुराही नाम की महिला उम्र लगभग 60 वर्ष का दाहिने हाथ में कलाई फ्रेक्चर हो गया है। दोनो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। शेष अन्य घायलों को मरहम पट्टी के साथ घर भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post