नगरपंचायत शोहरतगढ़ – बोर्ड की पहली बैठक में आधा दर्जन से अधिक कार्यों का प्रस्ताव

Nizam ansari

अध्यक्ष उमा अग्रवाल एवं सदस्यों की उपस्थिति में आज दिनांक 22 जून 2023 को नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक अध्यक्ष द्वारा आहूत किया गया जिसमें सभी सदस्यों का आपस में सामान्य परिचय अधिशासी अधिकारी द्वारा कराने के उपरांत

उमा अग्रवाल ने बोर्ड को सम्बोधित करते हुवे कहा कि नगर पंचायत में करने को सैकड़ों काम है हम सब मिलजुल कर धीरे धीरे मजबूती से कदम बढ़ाते हुवे आगे बढ़ेंगे काम ऐसा होगा कि दुबारा करने की जरूरत दस साल बाद हो |

निर्धारित बिंदुओं क्रमशः साफ-सफाई,जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने,जलभराव रोकने, सफाई सामग्रियों की उपलब्धता आदि एवं कृषकों के नहरों सिल्ट की सफाई एवं वाटर एटीएम जिसमें खराबी आदि है का मरम्मत,रिबोर कराए जाने पर चर्चा करके दुरस्तरीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया |

साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में नागरिकों के हितार्थ एक आदत एंबुलेंस की उपलब्ध कराने की व्यवस्था,मोबाइल विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था,सभी शौचालय मूत्रालय का मरम्मत कराने एवं शीघ्र ही पूर्ण बोर्ड बैठक कराकर भविष्य की व्यापक कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया|

अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा शासन के निर्देशानुसार और स्थानीय प्रशासन के कदम ताल से नगर पंचायत में जनता से जुड़े सभी जरूरतो को पूरा करना उनके संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं |

इस दौरान सभी सभासद व नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे|

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post