सिद्धार्थनगर – झमाझम बारिश देख मोहल्ले के बड़े और बच्चों ने लिया बारिश में भीगने का मजा

मौसम अलर्ट– आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना,हीट वेव से मिल सकती है राहत..!

महेन्द्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर

लगातार पिछले दो हफ्तों से उमस भरी गर्मी से आम जनता अजीज आ चुकी है बारिश को लेकर जनपद वासियों को आगामी 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। विभिन्न मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों की माने तो सिद्धार्थनगर बस्ती बलरामपुर गोंडा जैसे जिलों में आंधी बारिश और आकाशीय बिजली की प्रबल संभावना जताई जा रही है,हालांकि अभी तक जिले में नाम मात्र की बारिश होने से और लू चलने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।

लेकिन आज रात लग्बाभआज साढ़े नौ बजे से बारिश की खबर  जिले के सभी निवासियों के लिए खुशखबरी बनकर आई है।

बारिश होते ही लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया कई परिवार छत पर ही बारिश में नहाए और कई परिवारों ने अपने बच्चों के साथ अपने मोहल्ले की गलियों में नहाकर आनंद लिया ।

लेकिन मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों की माने तो जिले में बारिश आंधी और आकाशीय बिजली की भी संभावना है जिस से लोगो में गुजरात और राजस्थान के चक्रवात के साथ जोड़कर देखा जा रहा है और लोग असमंजस की स्थिति में हैं। हालांकि प्रशासन इस खबर को लेकर अलर्ट है और आवश्यक कार्यवाही भी कर रहा है।

बहर हाल मौसम विभाग की भविष्यवाणी जैसा की पहले से ही था बारिश होते ही शरीर को चुभने वाली गर्मी से जनता को राहत जरूर मिली है लोग खुश है बच्चे शोर मचाकर इस मोहल्ले से इस मोहल्ले तक दौड़ लगा रहे हैं।