📅 Published on: June 23, 2023
Abhishek shukla
इटवा थाना क्षेत्र के बगहवा गांव के पास से गुजरने वाली राप्ती नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा करके सुपुर्द कर दिया है। मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।क्षेत्र के बगहवा गांव निवासी नूरुल हसन (15) पुत्र गुलहसन बुधवार दोपहर लगभग एक बजे गांव के गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव के बगल से गुजरने वाली राप्ती नदी में नहाने गया था बताया जा रहा है कि अन्य बच्चे बाहर कम पानी में थे। जबकि नूरुल आगे बढ़कर गहरे पानी में नहाने चला गया, जहां देखते ही देखते ही वह पानी में डूब गया। यह देख साथ में गए बच्चे शोर करने लगे तो गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। जबतक नदी में छलांग लगाते वह डूब चुका था। ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद उसकी लाश मिली।किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। दो भाइयों में नूरुल बड़ा था। उसकी मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में इटवा प्रभारी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया काफी मशक्कत के बाद लाश मिली, जिसका पंचायत नामा करके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया।