बढ़नी सिद्धार्थ नगर । संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में चेयरमैन सुनील अग्रहरि की अध्यक्षता में सभासदों और चिकित्सकों की टीम ने बैठक कर 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में रोस्टर के हिसाब से साफ सफाई अभियान कराने के साथ लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूक करने हेतु विचार विमर्श किया गया। शुक्रवार को चेयरमैन सुनील अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी लोगों से अपने अपने वार्डो में साफ सफाई के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के बारे में बताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अविनाश चौधरी ने कहा नगर में सभासद गण अपने अपने वार्ड में लोगों को आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए जागरुक करे , खुले में शौच न करें , घर के आस-पास जल जमाव न होने दें एवं पीने के लिए स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करें , दिमागी बुखार से बचने के लिए समय से टीका लगवाएं , मच्छरजनित रोगों से बचने हेतु फागिंग , एण्टीलार्वा का छिड़काव करने हेतु जनहित में आवश्यक बताया है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अजय कुमार , डीएमसी यूनिसेफ अमित कुमार शर्मा , वरिष्ठ सभासद निजाम अहमद , कन्हैया लाल मित्तल , मो अख्तर , मो अकबर , रजीउद्दीन , श्री राम , मनोज पाण्डेय, विष्णु अग्रहरि , आशीष अग्रहरि , बृजेश अग्रहरि , सचिन मित्तल आदि मौजूद रहे।