📅 Published on: June 24, 2023
अभिषेक शुक्ला
भनवापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेव नंगा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को जाने वाला मार्ग खस्ताहाल होकर टूट गया है। इससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्घालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन में भी जल चढ़ाने के लिए पहुंचने वाले कांवड़ियों को भारी परेशानी होगी। हैरानी की बात यह है कि कई दशक बीतने के बाद भी मंदिर का मार्ग पक्का नहीं हो सका।
मंदिर के महंत ने कई बार ब्लाक व जिले के आला अधिकारियों से मार्ग सही कराने की मांग की, पर सड़क अब तक नहीं बन सकी। मंदिर के महंत स्वामी रामदास ने बताया कि मंदिर पर आसपास के भक्त ही नहीं दूर दराज के भक्त भी आकर जल चढ़ाते हैं। सावन माह का शुभारंभ हो रहा और इसी दिन से ही कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। तमाम शिव भक्त जल चढ़ाने यहां आयेगे। लेकिन भक्तों के आने जाने वाला मार्ग खस्ताहाल है। लगातार गुजरने वाले ग्रामीण भी इस परेशानी को हर दिन झेल रहे हैं। मार्ग पूरी तरीके से टूट चुका है। पैदल निकलना भी दूभर है।
बीडीओं से लेकर सीडीओ तक से सड़क को ठीक कराने की मांग रख चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि पत्र के जरिए डीएम को अवगत कराया हूं। अगर पांच जुलाई तक भक्तों को आने जाने वाले रास्ते को सही नहीं कराया गया तो छह जुलाई से आमरण अनशन पर बैठेंगे।