📅 Published on: June 24, 2023
Mahendr kumar gautam
सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के तेलौरा गांव में आपसी रंजिश के कारण शुक्रवार को एक युवक ने एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दिया है।
घटेना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी युबक को गिरफ्तार कर लिया है।बिशाल साहनी 20 पुत्र फागू ने त्रियुगी उर्फ गोपई 43 पुत्र रूपायन के परिवार के बीच कुछ आपसी. बिबाद चल रहा था।
बृहस्पतिवार की रात भी दोनों परिवार के बीच कहा सुनी हुआ था।शुक्रवार की सुबह मृतक की पत्नी ने विशाल के खिलाफ बेटियों को भद्दी भद्दी गाली देने व बिवाद करने की तहरीर दिया था मौके पर पहुची पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और दोनों पक्ष को समझा कर चली गयी।
इसकों लेकर विशाल काफी आक्रोशित था।मृतक त्रियुगी उर्फ गोपई के पुत्र बिजय ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में लिखा है कि इसके पिता त्रियुगी उर्फ गोपई तेलौरा चौराहे से घर की तरफ आ रहे थे विशाल के घर के पास पहुंचे विशाल पुत्र फागू ,फागू पुत्र कुमारे ,झीनमती पत्नीफागू ब राधिका पत्नी विशाल ने उन्हे घेर लिया और विशाल ने सबके साथ. मिलकर चाकू मारकर मेरे पिता की हत्या कर दिया हैं।
आसपास के लोग जैसे जुटे आरोपी भाग गया मैं घायल पिता को पी एच सी बांसी लेकर आया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।घटना की. में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जानकारी मिलने पर मौके पर दिया है।
मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।