📅 Published on: June 24, 2023
देवेंद्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।
कस्बा में स्थित सीएचसी उसका बाजार पर अभी तक एक अदद अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे मशीन नही है। इसके अभाव में मरीजो को काफी हलकान होना पड़ता है। क्षेत्र के लोगो की इस गम्भीर समस्या को दूर करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामेश्वर पाण्डेय ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से शुक्रवार को सचिवालय में स्थित उनके कार्यालय पर मिले व लिखित मांग पत्र सौंपकर नगर पंचायत उसका बाजार स्थित सीएचसी अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। डिप्टी सीएम ने अबिलम्ब सीएचसी उसका पर अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। सीएचसी उसका पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने पर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख से अधिक लोगों को चिकित्सीय लाभ मिलेगा।