भीषण गर्मी में बिजली कटौती बनी उफभोक्ताओं के लिए मुसीबत।

Nizam Zilani ककरहवा (सिद्धार्थ नगर)

एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके कारण लोग बेहाल हैं। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग द्वारा गांव में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि सुबह 6 बजे से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। जो दिन भर जारी रहती है। दिन में लाइट की कटौती से जहां लोग परेशान हैं वहीं शाम होते ही कस्बे में अंधेरा छा जाता है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। बिजली कटौती के चलते घरों एवं दुकानों के कूलर, पंखे, फ्रिज, भी महज शो पीस बने हुए हैं। मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी व्यवस्था सुधार में रूचि नहीं ले रहे हैं। वहीं बार-बार बिजली गुल होने से बच्चों को बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है बेतहाशा गर्मी से लोग दिन तो काट ले रहे है मगर रात में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post