Skip to contentखुनियांव पावर हाउस अंतर्गत विद्युत चोरी करने वाले के ऊपर विजिलेंस टीम द्वारा किया गया एफ आई आर
इसरार अहमद
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुनियांव पावर हाउस अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत बढ़ाया निवासी आशीष कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरि प्रकाश सिंह के घरेलू परिसर में विजिलेंस टीम की प्रभारी निरीक्षक निशा निषाद ने छापेमारी में अवैध रूप से बिना उर्जा मीटर के एल टी लाइन में से पांच अतिरिक्त केवल खींचकर जलाते हुए पकड़े गए अवर अभियंता अनूप कुमार यादव ने बताया कि बिजली चोरी जांच चल रही है विजिलेंस टीम प्रभारी निशा निषाद के साथ हेड कांस्टेबल रविंदर सिंह आशुतोष सिंह, बृज किशोर तथा अवर अभियंता अनूप कुमार यादव tg2 राजेश शर्मा की उपस्थिति में आशीष कुमार सिंह स्वर्गीय हरि प्रकाश सिंह के ऊपर 8,092 किलो वाट का विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके ऊपर 135 भारतीय विद्युत अधिनियम के अंतर्गत विजिलेंस टीम प्रभारी के द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया
error: Content is protected !!