सिद्धार्थ नगर – बिजली चोरी करने वालों पर विजिलेंस टीम ने मुकदमा दर्ज कराया

खुनियांव पावर हाउस अंतर्गत विद्युत चोरी करने वाले के ऊपर विजिलेंस टीम द्वारा किया गया एफ आई आर

इसरार अहमद

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुनियांव पावर हाउस अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत बढ़ाया निवासी आशीष कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरि प्रकाश सिंह के घरेलू परिसर में विजिलेंस टीम की प्रभारी निरीक्षक निशा निषाद ने छापेमारी में अवैध रूप से बिना उर्जा मीटर के एल टी लाइन में से पांच अतिरिक्त केवल खींचकर जलाते हुए पकड़े गए अवर अभियंता अनूप कुमार यादव ने बताया कि बिजली चोरी जांच चल रही है विजिलेंस टीम प्रभारी निशा निषाद के साथ हेड कांस्टेबल रविंदर सिंह आशुतोष सिंह, बृज किशोर तथा अवर अभियंता अनूप कुमार यादव tg2 राजेश शर्मा की उपस्थिति में आशीष कुमार सिंह स्वर्गीय हरि प्रकाश सिंह के ऊपर 8,092 किलो वाट का विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके ऊपर 135 भारतीय विद्युत अधिनियम के अंतर्गत विजिलेंस टीम प्रभारी के द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post