सिद्धार्थ नगर – रविवार को झमाझम बारिश से किसानों में खुशी की लहर सोमवार को हल लेकर खेतों में पहुंचे

अभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज। जून माह के अंतिम सप्ताह में तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं रविवार की दोपहर 1.30 बजे मौसम ने अचानक करवट लेते हुए तेज हवा के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया।

क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बारिश हो जाने से किसान भी खुश हैं।

रविवार की सुबह प्रतिदिन की तरह सूर्य निकला लेकिन घड़ी की सुई बढ़ने के साथ-साथ आसमान में बादलों के चलते सूरज की किरणें छिपती चली गईं। लगभग 10 बजे के आस-पास आसमान में बादलों के बीच धूप-छांव का खेल शुरू हो गया। दोपहर 1.30 बजे हवा के साथ शुरू हुई बारिश ने क्षेत्रीय लोगों को काफी सुकून दिया।

झमाझम शुरू हुई बरसात का लोग अपने अपने घरों पर रहकर आनन्द लेते रहें और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। यह बरसात खरीफ की खेती के लिए पानी की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को बड़ी राहत दी है।

बताते चलें कि बारिश की राह ताक रहे किसानों के लिए खेतों में अच्छा खासा पानी इकट्ठा होने से सोमवार को किसान अपने अपने खेतों को जोतने में लग गए किसान विष्णु ने बताया कि बारिश इसी तरह होती रही तो धान की उपज काफी अच्छी होगी।