समाजवादी पार्टी के सेक्टर व जोनल प्रभारियों की बैठक – संवैधानिक अधिकारों को ख़तम कर रही है प्रदेश सरकार कार्यकर्ता संघर्ष के लिए रहे तैयार – ओमकार पटेल
📅 Published on: June 26, 2023
democrate
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सभी राजनितिक दलों ने अपने अपने प्रेस तेज कर दिए हैं | जनपद में समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारियों व पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के गणेशपुर चौराहा स्थित अल हरमैन विद्यालय में संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्यातिथि व लोकसभा प्रभारी ओंकार पटेल ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुवे कहा प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रदेश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कर रही है पूँजी पतियों की सरकार है आम लोगों के अधिकारों से कोई लेना देना नहीं है देश में न्याय व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी है| 
लगातार छापों से प्रदेश के व्यापारी डरे हुवे हैं कहीं कोई सुनवाइ नहीं हो रही है स पा सरकार की योजनाओं पर पर्दा ओढाकर काम चलाया जा रहा है | वसुधैव कुटुम्बकम का नारा लगाने वाली बी जे पी देश के अल्पसंख्यकों पिछड़ों दलितों के अधिकारों का हनन कर रही है | आदमी आदमी के बीच दूरियां बढ़ा रही है | उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें।
बैठक को संबोधित करते हुवे पूर्व सांसद आलोक तिवारी ने कहा कि जनता के विरोध में हो रहे काम भाजपा सरकार की नाकामियों को बनाएं मुद्दा जनता भाजपा सरकार में महंगाई व भ्रष्टाचार से तंग है। देश जल रहा है विकास विरोधी नीतियों से देश लगातार पीछे जा रहा है मंहगी शिक्षा , बेरोजगारी आम लोगों तक न्याय की पहुँच लाल फीता शाही मूंह बाये खड़ी है | लोकसभा के चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी।
सपा कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से भाजपा की सरकार की नाकामियों के बारे में जनता को बताना होगा। जनता को बताना होगा रुपये की घटती वैल्यू विश्व रैंकिंग में भारत की गिरती शाख इसके लिए जनजागरण करना होगा, तो जनता अवश्य समर्थन करेगी।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही कर रही है। अदालत परिसर में लोगों की हत्या हो रही है और सरकार जीरो टालरेंस का दावा कर रही है। इस विषम परिस्थिति से समाजवादी पार्टी ही जनता को निकाल सकती है। आने वाले चुनाव में सपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
युवा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख परदीप पथरकट्ट ने कहा प्रदेश सरकार की कार्यशैली समाज को बाँटने का काम कर रही है आज अपने ही गाँव और कसबे में लोग अपने आप को अकेला पाते हैं थाना तहसील पर सुनवाई नहीं हो रही है जब जिसकी मर्जी करे किसी का भी जमीन कब्ज़ा हो जाता है मौके पर प्रशासन नहीं पहूंचता है सरकार आम जनता के लिए नहीं |
बैठक में प्रमुख रूप से डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी ओमकार पटेल , सह प्रभारी आलोक तिवारी पूर्व सांसद , हरिराम यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ ,खलकुल्लाह ,अताउल्लाह मदनी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख बढ़नी प्रदीप पथरकट्ट, विनोद यादव , सत्यानंद सिंह , अलाउद्दीन , बकर खान , जगदीश प्रसाद , मुलायम यादव , हीरा लाल यादव , विक्रम यादव ,खदेरू काका , राधेश्याम चौधरी , अमित चौधरी , दुर्गेश चौधरी , सुजीत राजभर , मुरली उपाध्याय , राम प्रसाद पासवान , सुदीप सिंह , सेराज खान , पंकज तिवारी , गोपाल फौजी , बदरे आलम खां , पाठक जी , रामबली यादव , शिवपूजन यादव , अलीमुल्लाह प्रधान , हैदर प्रधान , रामू चमार , जुगुल किशोर पाठक , बंटी सैनी ,मुख्तार अहमद ,शोले ,उमाशंकर गुप्ता ,मत्तन निषाद, भुलन चमार , महेंद्र निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे |


