📅 Published on: June 27, 2023
nizam ansari
शोहरतगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को थाना परिसर में पश्चिम बंगाल की संस्था की तरफ से आए एकूप्रेशर प्रशिक्षक सजल भट्टाचार्य ने किट के माध्यम से जवानों को फिट व स्वस्थ रहने के तरीके बताएं।
कहा कि श्रम न करना व गलत खानपान से मधूमेह,ह्दय,मोटापा,कमर दर्द और हाथ में दर्द,लकवा,थाइराइड आदि अनेक गम्भीर बीमारियों के शिकार होते जा रहें है। इन बीमारियों को रोकने के लिए जवानों व उनके स्वजन को इस पद्धति को अपनाने की अपील की।
सजल ने कहा कि हमारी संस्था पूरे प्रदेश में अभियान चला रही है जो पूरे प्रदेश के हर थानों पर अधिकारियों, कर्मचारियों व जवानों को फिट व स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कहा कि सुबह मात्र बीस मिनट इस एकूप्रेशर विधि का प्रयोग करने से उसे गम्भीर बीमारियां नहीं होगी और वह पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा।
इस विधि के प्रयोग से नसों के ब्लाकेज खूल जाते है और शरीर के पूरे तंत्र में शुद्ध रक्त संचार होने लगता है।थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने जवानों को स्वस्थ रहने के लिए एकूप्रेशर कीट खरीदने के लिए प्रेरित किया साथ ही यह भी कहा कि पुलिस की ड्यूटी चौबीस घंटे की होती है ऐसे में जवान सही समय पर खाना नाश्ता करने में दिक्कत होती है उनके पास अपने लिए समय कम होता है भागम भाग जिंदगी में उन्हें बीस मिनट अपने लिए निकलना ही पड़ेगा ।
इस दौरान उनि रामा प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद,शेषनाथयादव,एसके यादव,अशोक,मनोज, बृजेश,बंदना,साधना,संध्या सहित सैकड़ों की संख्या में जवान उपस्थित रहे।