शोहरतगढ़ – जल निकासी के लिए नाले से हटवाया गया अतिकर्मण रोड के बीचो बीच से पचपन फीट छोड़ कर ही करें निर्माण कार्य – एस डी एम प्रदीप कुमार

प्रेम चंद गौड़ 

शोहरतगढ़। एसडीएम प्रदीप कुमार यादव व नगर पंचायत ईओ नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को खेतना बालिका इंटर कालेज के सामने एनएच पर बने पुल नांली पर मट्टी पाटकर हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया। मार्ग के किनारे जमीन धारकों को निर्देशित किया कि सड़क से 55 फिट छोड़ कर मकान बनवाए। नही तो कार्रवाई की जाऐगी।

एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खेतना बालिका इंटर कालेज के सामने एनएच ने पुल बनवाया है। इस पुल से बरसात के समय नगर का पानी का निकासी पुल से निकल जाता है। सड़क के किनारे जिनकी जमीन है। वह लोग नाली पर मिट्टी पाट दिए, जिससे जल निकासी की समस्या उतपन्न हो जाती है।

इस मामले को ईओ नवीन कुमार सिंह ने पत्र देकर अवगत कराया था। मामले को संज्ञान में लेकर जेसीबी मशीन से खाली करवाया गया। और जो लोग मकान के सामने टीन सेड डाल दिए है। उनको हिदायत दी गई।

कि नाले किए हुए अतिक्रमण को हटा लें, नही तो मशीन से हटवाया जाएगा। इस दौरान लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, सुरेंद्र यादव, महेंद्र यादव ,राजेश तिवारी, कमलेश कुमार,उमेश गौड़ आदि मौजूद रहें।