📅 Published on: June 29, 2023
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। बाल श्रम के विरुद्ध चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान के क्रम में एएचटीयू पुलिस यूनिट सिद्धार्थनगर द्वारा एक नाबालिक को रेस्क्यू कर दुकानदार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक राम कृपाल शुक्ल ने बताया कि मुख्यालय स्थित वर्मा ऑटो पार्ट्स सेल्स एंड सर्विस सेंटर पर एक नाबालिक बच्चा को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया।
दुकान मालिक सोनू वर्मा निवासी शिवाजी नगर तथा शमसाद निवासी अनूप नगर के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही किया गया है।
रेस्क्यू टीम में मुख्य रूप से निरीक्षक राम कृपाल शुक्ल, मुख्य आरक्षी गंगेश सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज प्रसाद भारती शामिल रहे।