पीछे से ट्रॉली में घुसा बाइक सवार की मौत

अभिषेक शुक्ला

सिद्धार्थनगर। सड़क हादसे में बुधवार रात घायल हुए गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बहादुरपुर निवासी राहुल उम्र बीस वर्ष पुत्र मिठाईलाल बाइक से बुधवार देर रात इटवां को तरफ़ आ रहा था। वह इटवा बांसी मार्ग पर स्थित मैनभरिया के निकट पहुंचा ही था कि धीमी गति से जा रही ट्राली में पीछे से घुस गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घांयल हो गया।

आनन फानन में उसे सीएचसी इटवा लाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय उसकी
मौत हो गई।