सिद्धार्थ नगर – बस्ती मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कपिलवस्तु में पर्यटन के विकास और विदेशी सैलानियों को बेहतर सुविधा के लिए समीक्षा बैठक

विनय त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर  आयुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सिद्धार्थनगर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक का अध्यक्षता कर रहे  आयुक्त बस्ती मंडल, बस्ती को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा कपिलवस्तु में मौजूद ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन स्थलों आदि के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि कपिलवस्तु क्षेत्र में बुद्धा थीम पार्क, विपश्यना केन्द्र, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के पुरातत्व संग्रहालय स्थापित हैं। मा0 आयुक्त बस्ती मंडल, बस्ती ने कपिलवस्तु के विकास के लिए पर्यटको के रात्रि में ठहरने के लिए रेस्टोरेन्ट, कामर्शियल, नेचुरल साइट्स को विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। जो भी पर्यटन/ऐतिहासिक स्थल हैं उनको और बेहतर करने का निर्देश दिया। जिससे गौतम बुद्ध की धरती पर देश विदेश से आने वाले पर्यटको को अच्छी सुविधा मिले।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
15:38